Sikandar ka Muqaddar Trailer : बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल, और अविनाश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म का ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में तमन्ना एक चोरी के मामले में फंसी नजर आ रही हैं, जबकि जिमी शेरगिल एक खतरनाक पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म इस महीने के आखिरी में रिलीज होने वाली है। जानें कि इसे कब और कहां देखा जा सकेगा।
जानें ट्रेलर के बारे में
इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म के 2 मिनट, 28 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है, जिसमें हीरो की एक प्रदर्शनी में हुई डकैती के बारे में बताया जाता है। उन हीरो की कीमत करीब 50 से 60 करोड़ रुपये होती है।
इसके बाद कहानी में जिमी शेरगिल की धमाकेदार एंट्री होती है, जो एक पुलिस अधिकारी के रूप में इस केस की जांच कर रहे हैं। ट्रेलर में रोमांच और सस्पेंस का भरपूर अनुभव देखने को मिलता है, इस ट्रेलर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।
यहां होगी स्ट्री
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा गया, “कौन है मासूम, कौन है मुजरिम, और कौन है सबसे चालाक?” जिमी शेरगिल का किरदार कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया), मंगेश देसाई (राजीव मेहता), और सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी) पर शक जताया है।
यह फिल्म एक अनसुलझी हीरे की चोरी के केस पर बनी हुई है, जिसमें चोर को पकड़ने की कहानी को दिखाया गया है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।