घर में फैमिली वीक बना इमोशनल, तान्या मित्तल की आंखों से निकला बरसों पुराना दर्द

पिता के डर में गुजरी जिंदगी का दर्द तान्या ने पहली बार मालती चाहर से साझा किया, कहा—कभी खुलकर बात भी नहीं कर पाई

Big Boss 19: बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में एक बहुत ही भावुक पल देखने को मिला। शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अचानक रो पड़ीं। दरअसल, घर में अशनूर कौर के पिता आए थे, और दोनों के बीच प्यार और अपनापन देखकर तान्या खुद को रोक नहीं पाईं। इस दौरान तान्या ने मालती चाहर से अपनी जिंदगी का एक दर्दभरा हिस्सा भी साझा किया।

अशनूर और उनके पिता की बॉन्डिंग देखकर तान्या हुईं इमोशनल

जब अशनूर कौर के पिता घर में आए, तो दोनों के बीच बहुत ही प्यारी बातचीत देखने को मिली। अशनूर अपने पिता से खुलकर बात करती नजर आईं। यह देखकर तान्या की आंखें भर आईं। तान्या ने कहा कि उन्होंने कभी अपने पिता के साथ ऐसा रिश्ता महसूस नहीं किया। इस वजह से उन्हें यह दृश्य भीतर तक छू गया।

‘पापा से हमेशा डर लगता था’ — तान्या

अशनूर के पिता के जाने के बाद तान्या जोर-जोर से रोने लगीं। उन्होंने मालती चाहर से कहा, “मैंने जिंदगी भर अपने पापा से डर महसूस किया। कभी खुलकर बात नहीं कर पाई। डरते-डरते ही जिंदगी निकल गई।”

उनकी आवाज़ में कई सालों का दर्द साफ दिख रहा था। तान्या ने बताया कि पिता का गुस्सा उन्हें हमेशा डराता था और इसी कारण वे कभी फ्री होकर नहीं जी पाईं।

मालती चाहर ने दिया तान्या को सहारा

ताना की हालत देखकर मालती चाहर तुरंत उनके पास आईं और उन्हें शांत कराया। मालती ने कहा कि तान्या अंदर की भावनाएं बाहर ला रही हैं, और यह उनके लिए अच्छा है। मालती ने तान्या को मजबूत रहने की सलाह भी दी।

घर में भी छाया भावुक माहौल

तान्या को इस तरह टूटते हुए देख घर के बाकी सदस्य भी कुछ देर तक चुप रहे। कई लोगों ने माना कि बिग बॉस के घर में फैमिली से जुड़े पल अक्सर कंटेस्टेंट के छिपे हुए दर्द को बाहर ले आते हैं।

एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल की काफी चर्चा हुई। दर्शकों ने उनकी सच बोलने की हिम्मत की सराहना की और कहा कि ऐसे अनुभव साझा करने के लिए बहुत साहस चाहिए।

 

Exit mobile version