Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज

अपने दमदार अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) का टीजर रिलीज हो गया है।

Animal

नई दिल्ली: अपने दमदार अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने रणबीर के बर्थडे के दिन ही टीजर को रिलीज किया है। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए थे।

फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने के बाद रणबीर कपूर के सभी फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई थी और अब रही कसर फिल्म के टीजर ने पूरी कर दी है। एनिमल (Animal) का टीजर ही इतना धमाकेदार है कि फैंस अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए इस टीजर में दिखाई गई कहानी के बारे में बताते हैं।

इस धांसू टीजर में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ऱणबीर कपूर के पिता के किरदार में नज़र आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में रणबीर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) से अपने पिता बनने की इच्छा जाहिर करते हैं जिस पर रश्मिका कहती हैं बिल्कुल अपने पिता की तरह लेकिन ये बात रणबीर को रास नहीं आती है। इसके बाद टीजर की कहानी कुछ पुरानी यादों के साथ घूमती हुई दिखाई गई है। आपको बता दें, इस टीजर के मुताबिक फिल्म की कहानी बाप-बेट के रिश्ते और बदले पर बेस्ड दिख रही है।

यह भी पढ़ें :- Jawan Box Office Collection: शाहरुख ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पहले दिन मूवी कर रही 75 करोड़ की कमाई!

बॉबी देओल दिखे डेंजर लुक में

एनिमल के टीजर की एक खास बात ये भी रही कि रणबीर और अनिल कपूर के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) भी दमदार लुक में दिखे। महज 8 सेकंड के अंदर बॉबी देओल बिना कुछ बोले अपने लुक से ही टीजर में छाप छोड़ते हुए नज़र आए हैं। 1 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। एनिमल को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं बात अगर इसके प्रोडयूसर को लेकर करें तो भूषण कुमार (Bhushan Kumar) कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) और मुराद खेतानी (Murad Khetani) ने मिलकर प्रोडयूस किया है।

Exit mobile version