Tejas Teaser: भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं ‘तेजस’ के टीजर में दिखा Kangana Ranaut का दमदार किरदार

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी उम्दा एक्टिंग के दम पर एक खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर चर्चा में चल रही हैं।

Kangana Ranaut

तेजस

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी उम्दा एक्टिंग के दम पर एक खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर चर्चा में चल रही हैं। आज जहां देश में 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जा रही है तो वहीं तेजस फिल्म के मेकर्स ने भी कंगना की धमाकेदार एंट्री के साथ इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है।

तेजस का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वायरल वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में दिखाई दे रही हैं। टीजर में उनका किरदार काफी दमदार लग रहा है। इसके साथ-साथ एक्ट्रेस का बोला गया डायलॉग भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

तेजस के टीजर में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ये कहती हुई नज़र आ रही हैं, ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’। इस टीजर की रिलीज के साथ-साथ एक्ट्रेस ने ट्रेलर रिलीज डेट को रिवील कर दिया है। 8 अक्टूबर यानी एयरफोर्स डे पर तेजस का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

27 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। तेजस को सर्वेश मेवाड़ा (Sarvesh Mewara) डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने इसे प्रोडयूस किया है। बात अगर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर करें तो अभी हाल ही में फिल्म चंद्रमुखी 3 रिलीज हुई है। 28 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। रिलीज के महज 4 दिनों के अंदर ही चंद्रमुखी 3 ने 23.90 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan दूसरी बार बनी दुल्हन तलाक के 8 साल बाद रचाई शादी

बताते चलें कि इसी साल तेजस के अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) भी रिलीज होनी है। ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version