लगता है फिल्मी सितारों के लिए समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले कई बड़े सितारों की बड़े बजट की फिल्मों को Boycott की मार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होकर औंधे मुह गिरी। Boycott की वहज से फिल्मों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। हाल ही में एक नई ख़बर सामने आई थी , जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही थी ।उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अजय देवगन समेत तीन लोगों पर परिवाद यानि शिकायत दर्ज कराई गई थी । फिल्म थैंक गॉड (Thank God) के रिलीज हुए ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एडिशनल मजिस्ट्रेट प्रथम मोनिका मिश्रा (Monika Mishra) ने अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंदर कुमार पर धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने को लेकर केस दर्ज कराया गया था ।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र
इस फिल्म यानि थैंक गॉड (Thank God) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर में अजय देवगन को आधुनिक पोशाक पहनकर भगवान चित्रगुप्त बने दिखाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उसके कर्मों का हिसाब करते हुए अजय देवगन को दिखाया गया है, जो घटिया मजाक और आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल कर रहे हैं।और अब इस फिल्म ‘थैंक गाड’ के चित्रण को लेकर देश के अलग-अलग जगहों से विरोध होना शुरू हो गया है। हाल ही में मध्य प्रदेश में इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए कुछ संगठन विरोध में उतर आए हैं। खासतौर पर कायस्थ समाज ,धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। इसलिए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र भी लिखा है। दो दिन पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के भोपाल स्थित 74 बंगले निवास पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक हुई थी, इस महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म में समाज के आराध्य देव चित्रगुप्त आपत्तिजनक चित्रण किया गया है।
धार्मिक भावनाएं आहत हुई
इससे कायस्थ महासभा सहित हिन्दू संगठन नाराज हैं। आए दिन हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक फिल्म बनाई जाती हैं, जो गलत है। कायस्थ महासभा के पदाधिकारी व सदस्य अब चुप नहीं बैठेंगे। भगवान चित्रगुप्त सिर्फ कायस्थ समाज के नहीं, बल्कि पूरे हिन्दू धर्म के आराध्य देव हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महाससभा मप्र सहित पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। किसी भी कीमत पर फिल्मों को चलने नहीं दिया जाएगा। यदि फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा तो कायस्थ महासभा सिनेमा घरों में जाकर उग्र प्रदर्शन करेगी।वहीं, दूसरी और मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार देर शाम एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा कि बॉलीवुड फिल्म ‘थैंक गॉड’ में जिस तरीके से भगवान चित्रगुप्त पर टिप्पणी की गई है, उससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन नहीं होना चाहिए। इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। फिल्म ‘थैंक गाड’ में आपत्तिजनक और अभद्र सीन से पूरे हिंदू समाज में गुस्सा है।
फिल्म को बैन करने की मांग
इस फिल्म पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए। फिल्म ‘थैंक गाड’ में जिस तरह से हमारे आराध्यदेव का मजाक उड़ाया गया है, उससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर लगातार हिंदू धर्मों का उपहास करना हिंदू विरोधी मानसिकता दर्शाता है। जिसका संपूर्ण हिंदू समाज विरोध करता है। उन्होंने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की है। ये भारत है। और यहाँ के रहने वाले धार्मिक रीती- रिवाजो का पूरा पालन करते है।
भगवान से संबधित कुछ गलत नहीं सहेंगे
सभी मान्यताओं को मानते है.तो जाहिर सी बात है लोग अपनी संस्कृति के साथ छेड़छाड़ बिलकुल भी बर्दाश नहीं करेंगे। ऐसा ही केस हम आपको बताने जा रहे है। जिसने हिन्दू लोगो को आहात किया है। फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में हिंदू देवी काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है, जो न केवल आम हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कष्ट पंहुचा रहा है, बल्कि ये नैतिकता और शालीनता की मूल बातों के भी खिलाफ है। फिल्म निर्माता के अलावा, उनकी कंपनी टूरिंग टॉकीज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस और समन जारी किए गए थे। हिन्दू लोग कभी भी अपने भगवान से संबधित कुछ गलत नहीं सहेंगे।
ये भी देखिये:- Mukesh Khanna: शक्तिमान ने बॉलीवुड सितारों पर दिया बड़ा बयान कहा- सितारों को सोच समझ कर ही कहना वरना…..