शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में नज़र आने वाली एक्ट्रेस का इटली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म स्वदेश (Swades) पर्दे पर हिट साबित हुई थी।

Gayatri Joshi

Gayatri Joshi

नई दिल्ली: साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म स्वदेश (Swades) पर्दे पर हिट साबित हुई थी। शाहरुख की एक्टिंग के अलावा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी। एक्ट्रेस गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।

इस फिल्म को करने के बाद गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) ने सिनेमा से दूरी बना ली थी। फिर कभी वो किसी फिल्म में अभिनय करते हुए नज़र नहीं आईं। अब इस एक्ट्रेस को लेकर एक दुखद ख़बर सामने आई है। पति विकास ओबेरॉय (Vikas Oberoi) के साथ इटली में यात्रा करते समय अभिनेत्री एक दर्दनाक दुर्घटना की शिकार हो गई है।

ये दर्दनाक हादसा इटली (Italy) में हुआ है। गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) की लेम्बोर्गिनी कार ने फरारी को टक्कर मार दी जिसके बाद फरारी सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई और फरारी में आग लग गई। इस हादसे में फरारी में सवार स्विस कपल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गायत्री जोशी और उनके पति ठीक हैं।

ये भी पढ़ें :- 5 साल बाद Sridevi की मौत से पति बोनी कपूर ने उठाया पर्दा, इस वजह के चलते गवानी पड़ी जान

इटली में हुए इस हादसे के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये दुर्घटना सार्डिनिया सुपरकार टूर के दौरान हुई। एक क्रार्यक्रम के दौरान जहां कई लग्जरी कारें रेसिंग का प्रदर्शन कर रही थीं तभी ये भयानक हादसा हुआ।

Exit mobile version