Vivek Agnihotri ने अपनी नई फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम और रिलीज डेट बदली, कब जारी होगा टीजर

विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म का नाम अब 'द बंगाल फाइल्स' होगा। यह बंगाल के दंगों पर आधारित है और 5 सितंबर को रिलीज होगी। टीजर 12 जून को आयेगा

the bengal files release date vivek agnihotri historical film 2025 announcement

The Bengal Files Release Date Announced : फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पहले जिस फिल्म को ‘द दिल्ली फाइल्स’ के नाम से जाना जा रहा था, अब उसका टाइटल ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम बदलने के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।

विवेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा,

“बहुत बड़ी घोषणा, ‘दिल्ली फाइल्स’ अब ‘द बंगाल फाइल्स’ है। इसका टीजर 12 जून को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा और फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।”

पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी

इससे पहले यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली थी और तब इसका टाइटल था: ‘The Delhi Files: Bengal Chapter’। लेकिन अब फिल्म के नाम और रिलीज में बदलाव ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है। 15 मई को विवेक अग्निहोत्री ने शूटिंग के अंतिम चरण की जानकारी भी दी थी और इसके लिए लोगों से रिसर्च में मदद करने की अपील की थी।

फैंस से की थी ‘क्राउडसोर्सिंग रिसर्च’ की अपील

विवेक ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से कहा था कि अगर वे इस फिल्म को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं, तो क्राउडसोर्सिंग रिसर्च के ज़रिए मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कलकत्ता और नोआखली दंगों के पीड़ितों से बात की, उनके इंटरव्यू रिकॉर्ड किए और सैकड़ों किताबें, रिपोर्ट्स और पुराने अखबारों की कटिंग्स का गहन अध्ययन किया है।

किस पर आधारित है ‘द बंगाल फाइल्स’?

यह फिल्म बंगाल में हुए नरसंहार और दंगों पर आधारित है। इसमें उन घटनाओं को दिखाया जाएगा जिन्हें इतिहास की किताबों में ज्यादा जगह नहीं मिली, लेकिन उन्होंने बंगाल के सामाजिक और सांस्कृतिक ढांचे को गहराई से प्रभावित किया।

फिल्म को लेकर बढ़ी उत्सुकता

अब जबकि नाम और रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है, फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ से भी गहरी रिसर्च और इमोशन स्टोरीलाइन की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version