नई दिल्ली: बढ़ते डिजिटलीकरण के दौर में आज सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है, जिसका यूज कर कई लोग फेमस हो रहे हैं। चाहे वो सोशल मीडिया का पार्ट टिक टॉक, ट्विटर, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम हो इन सभी प्लेटफार्म का यूज कर कई लोग पॉपुलर हुए हैं। इसी को लेकर एक मजेदार ख़बर सामने आई है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Cj4jrKqDSC2/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मिमिक्री करते हुए एक लड़की नज़र आ रही है।
लड़की का ये वीडियो इंटरनेट पर इस समय छाया हुआ है। जया बच्चन की हूबहू एक्टिंग करते हुए वह नज़र आ रही हैं। जया के बात करने का तरीका और उनके हाव-भाव यानि उनके एक्सप्रेशन्स की बिल्कुल सही नकल करते हुए लड़की को देखा जा सकता है। इस तरह से की गई उनकी नकल लोगों को काफी पसंद आ रही है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं।

बता दें कि इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की की पहचान डिटिटल क्रिएटर एनाली सेरेजो के रूप में हुई है। एनाली ने वीडियो में पैपराजी से बात करने के तरीके को वीडियो में दिखाया है। जानकारी के लिए बता दें अब तक इस वायरल क्लिप पर 2.7 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है। क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, Just For Laughs!
बताते चलें कि अभिनेत्री जया बच्चन कई बार अपने रूखे बर्ताव के कारण चर्चा में आ चुकी हैं। लोगों से उनके बात करने के तरीके के कारण वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। कोई उन्हें घमंडी तो कोई उन्हें खडूस तक कह चुका है।