The Great Indian Kapil Show 3: मशहूर कॉमेडी शो The Great Indian Kapil Show एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कराने को तैयार है। 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहे इस शो के तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। नवजोत सिंह सिद्धू की बहुप्रतीक्षित वापसी आखिरकार हो गई है। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि शो में अब सिर्फ एक नहीं बल्कि दो-दो जज की कुर्सियां होंगी, एक पर अर्चना पूरण सिंह और दूसरी पर नवजोत सिंह सिद्धू!
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल शर्मा, अर्चना पूरण सिंह को आंखों पर पट्टी बांधकर ‘सरप्राइज’ देते हैं। अर्चना सोचती हैं कि उन्हें घर या गाड़ी मिल रही है लेकिन जैसे ही आंखों से पट्टी हटती है सामने सिद्धू पाजी खड़े होते हैं! ये वही नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो कपिल शर्मा शो के पहले जज हुआ करते थे लेकिन साल 2019 में उन्होंने शो से किनारा कर लिया था। उनकी जगह फिर अर्चना पूरण सिंह ने ले ली थी।
यह भी पढ़े: ‘लंबे समय से था इस दिन का इंतजार..’ सगाई के बाद प्रिया सरोज का इमोशनल पोस्ट वायरल
अब जब सिद्धू की धमाकेदार वापसी हुई है तो सवाल खड़ा हुआ कि क्या अर्चना शो से बाहर जाएंगी? लेकिन नेटफ्लिक्स ने इस पर भी नया ट्विस्ट दे दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि शो में अब दो जज होंगे और दोनों ही अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दर्शकों के बीच बैठकर हंसी के ठहाके लगाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो में कहा, “मेरी आवाज को कायनात तक कोई दबा नहीं सकता।” फैन्स भी लंबे समय से उनकी वापसी की मांग कर रहे थे। उनकी वापसी ने निश्चित तौर पर शो के उत्साह को दोगुना कर दिया है।
इस सीजन में जहां इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और कोच गौतम गंभीर नजर आएंगे वहीं जज पैनल में भी जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। The Great Indian Kapil Show अब डबल तड़का देने को तैयार है।