The Kashmir Files फिल्म के लिए बड़ी खुशखबरी है. भई इस फिल्म को ऑस्कर 2023 में पहचान मिल रही है. The Kashmir Files को बेस्ट एक्टर्स की कैटगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुल 4 स्टार्स का नाम इसमें शामिल है. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी इस खबर से काफी खुश हैं.
कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को दर्शाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बड़ी उप्लब्धि मिलने वाली है. इस फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिल्म की बात करे तो ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तब से ही चर्चा में रही थी. क्योकि इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. लेकिन फिर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और सभी को चौंका दिया था.
ये भारतीय सिनेमा के लिए एक शानदार साल
इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ये खास खुशखबरी फैंस को दी हैं. चलो तो अब आपको विवेक का ट्वीट बताते हैं जिसमे विवेक ने लिखा हैं कि – कश्मीर फाइल्स को 2023 ऑस्कर के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में शामिल किया गया है. ये भारत से भेजी गई 5 फिल्मों में से एक फिल्म है. मेरी तरफ से आप सभी को ऑल द बेस्ट. ये भारतीय सिनेमा के लिए एक शानदार साल.
ये तो बस अभी शुरुआत है
बता दें कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था. इसका फल उन्हें मिल रहा है. फिल्म में बेस्ट एक्टिंग कैटगरी के लिए मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, और दर्शन कुमार को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस पर विवेक ने लिखा- ये तो बस अभी शुरुआत है. अभी काफी लंबा सफर तय करना है. तो सभी कलाकारों को अपनी ब्लेसिंग्स दें. फिल्म ने पहला पड़ाव पार कर लिया है. अब बस इंतजार है ऑस्कर की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट का. जो कि 23 जनवरी को आएगी.