लौटेगा रेस का राजा, ‘Devra’ के बाद ‘Race 4’ में नज़र आएंगे Saif Ali Khan

फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने एक्शन फिल्म "रेस" के चौथे भाग के लिए सैफ अली खान की वापसी की पुष्टि की है। अंदाज़े से यह फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

Saif Ali Khan

Race 4 : सैफ अली खान हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने भैरा नाम के विलेन का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ​अब एक्टर एक बार फिर एक्शन फ्रैंचाइज़ फिल्म ‘रेस’ के फोर्थ पार्ट(Race 4) का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं।​ इस बात की पुष्टि फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने की है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। अगर आप भी ‘रेस 4’ को लेकर काफी एक्साइटिड हैं।

रेस में फिर से लौटे सैफ अली

रेस 4(Race 4) के बारे में रमेश तौरानी ने पीटीआई से बातचीत की। उन्होंने कहा, “​सैफ रेस फ्रैंचाइज़ में वापस लौटेंगे, और हम उन्हें शामिल करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।​ उन्होंने पहली दो फिल्मों में remarkable काम किया था। फिल्म में कई कलाकार होंगे, और हम स्क्रिप्ट और कलाकारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। हमने अभी तक निर्देशक को भी तय नहीं किया है। हम फिल्म की आधिकारिक घोषणा फ्लोर पर जाने से पहले करेंगे, शायद अगले साल।”

क्या है इस फिल्म की खासियत ?

अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन और जटिल कथानक के लिए फेमस इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2008 की फिल्म ‘रेस’ से हुई, जिसमें सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने कॉम्पेटीटर भाइयों की भूमिका निभाई थी। फिल्म में बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें : पंजाब से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन

सैफ ने 2013 में आई सीक्वल ‘रेस 2’ के लिए वापसी की, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम ने खलनायक की भूमिका निभाई। ​दोनों फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल रही थीं और उन्हें आलोकों से सकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं।​ वहीं, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ‘रेस 4’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी साइन किया गया है, लेकिन इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version