नई दिल्ली: कोरोना वायरस से फैली देश में भयावह स्थिति को दर्शाती फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) स्टारर इस फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ही इस फिल्म को बनाकर लोगों के सामने पेश किया है। फिल्म की कहानी कोरोना के समय आई मुसीबतों को दर्शाती है। इसलिए इस फिल्म ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।
The Vaccine War की रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। इस लिहाज से पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के हालात और वैक्सीन उत्पादन की कहानी बताती है। तीन साल पहले हुई इस भयानक बीमारी की यादों को ताजा करने वाली ये फिल्म कैसी होगी, इसे लेकर खूब चर्चा हुई, लेकिन पहले दिन की कमाई को देखकर लगता है कि दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया है।
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
‘सैक्निल्क’ की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज के पहले दिन महज 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कम बजट में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ को देश में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी समेत 11 भाषाओं में रिलीज किया गया है।
इस बीच, The Vaccine War में नाना पाटेकर के अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher) सप्तमी गौड़ा (Saptami Gowda) पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और राइमा सेन (Raima Sen) मुख्य भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें, इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है तो वहीं पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Aggarwal) ने मिलकर फिल्म प्रोड्यूस की है।