नई दिल्ली: टीवी की दुनिया में इंडियन टेली अवॉर्ड्स एक बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। कल यानी 25 अप्रैल को मुंबई में इंडियन टेली अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। इस अवार्ड शो में छोटे पर्दे के कई सितारे स्पॉट किए गए। सितारों से सजी इस महफिल में स्टार्स का जलवा खूब देखने को मिला। इतना ही नहीं रेड कार्पेट पर एंटरटेन करने वाले ये सितारे एक से बढ़कर एक पोज देते हुए दिखाई दिए।
इस इवेंट में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, राखी सावंत, प्रणाली राठौड, उर्फी जावेद, हर्षद चोपड़ा और फहमान खान जैसे और भी कई स्टार्स नज़र आए। इस अवॉर्ड शो में टीवी की सभी जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने ऑनस्क्रीन बेस्ट कपल का अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं अनुपमा सीरियल की हिट जोड़ी यानी रुपाली गांगुली और उनके को एक्टर गौरव खन्ना को भी बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल का अवॉर्ड मिला।
इसके अलावा अनुपमा सीरियल के लिए रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। ये तो आप जानते ही हैं कि रुपाली गांगुली ने काफी टाइम बाद अनुपमा से टीवी की दुनिया में दोबारा वापसी की है। इस वापसी के बाद एक बार फिर रुपाली गांगुली ने दिखा दिया है कि टैलेंट को किसी ब्रेक से फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा इस अवॉर्ड शो में नेगेटिव लीड्स ऑफ द ईयर के लिए महक चहल और करण वीर ग्रोवर को ये अवॉर्ड मिला। बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के लिए भाभी जी घर पर हैं के तिवारी यानी रोहिताश गौर को उनकी कमाल की कॉमेडी के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
आपको बता दें, कि बेस्ट सिटकॉम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी भाभी जी घर पर हैं को ही दिया गया। इसके अलावा बेस्ट सीरियल का अवॉर्ड ये रिश्ता क्या कहलाता है को दिया गया।