नई दिल्ली: लोगों के पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है। इस शो की कलाकार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का जर्मनी (Germany) में एक्सीडेंट हो गया है। इस दुर्घटना में उनके घुटने (Knee) पर चोट आई हैं।

चोट के कारण बीच में ही उन्हें अपनी यात्रा को छोड़कर वापस आना पड़ा है। इस घटना की जानकारी खुद मुनमुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

मुनमुन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जर्मनी में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें मुझे बाएं घुटने में चोट आई है। अब मुझे अपनी ट्रिप यहीं पर रोककर घर लौटना पड़ रहा है।”

आपको बता दें मुनमुन दत्ता इस शो की वजह से एक जाना माना नाम बन चुका है। उन्हें लेकर कुछ दिनों पहले ख़बरें आई थीं कि ये शो उन्होंने छोड़ दिया है लेकिन ये सिर्फ अफवाहें थीं।