नई दिल्ली: कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) हर हफ्ते के साथ और रोमांचकारी होता जा रहा है। बिग बॉस का हर सीजन अपने में यूनिक होता है। इस बार का सीजन 16 भी कुछ हटके है। बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के घर के सदस्यों के बारे में आज आपको कुछ खास बताने जा रहे हैं।
सीजन 16 के कई एपिसोड्स में आपने सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) को गौतम (Gautam) की गौद में बैठे रोमांटिक होते हुए देखा होगा। इतना ही नहीं इस शो में दोनों कह चुके हैं कि एक दूसरे के लिए दोनों के दिलों में कुछ है।
सौंदर्या शर्मा को इस शो के जरिए काफी अच्छा फेम मिल रहा है। घर में एंट्री करने के बाद सौंदर्या लाइमलाइट में आ गई हैं। क्या आप जानते हैं ? मॉडल और एक्ट्रेस बनने से पहले बिग बॉस के घर की ये खूबसूरत अदाकारा एक डेंटिस्ट भी रह चुकी हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रैक्टिस के तौर पर सौंदर्या ने दिल्ली के कई अस्पतालों में बतौर डेंटिस्ट काम किया है।
मॉडलिंग और अभिनय जगत में कदम रखने से पहले सौंदर्या शर्मा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानि (NSD) से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं। NSD से अभिनय के गुण सीखने के बाद अब वह मुंबई में ही रहती हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की आई हालिया फिल्म थैंक गॉड (Thank God) में भी सौंदर्या शर्मा अभिनय करती हुई नज़र आ चुकी हैं।