नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कटरीना कैफ मंगलसूत्र पहने हुए दिखाई दे रही हैं।आपको बता देंं कि कटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर को 7 जन्मोंं के बंधन में बंध गए हैं। अब वह अपने नए घर में पोज देते हुए दिखी हैं। इन तस्वीरों को कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
कटरीना कैफ ने अलग-अलग पोज में कुल तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके गले में मंगलसूत्र दिख रहा है और वह मुस्कुरा रही हैं। तस्वीरों में कटरीना कैफ को डेनिम हॉट पैंट और एक बेज जिप-अप जम्पर पहने देखा जा सकता है।
यह तस्वीरें कटरीना कैफ के जुहू स्थित नए घर की हैं। इस घर में कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद शिफ्ट हुए हैं। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ के फैंस उनके मंगलसूत्र की करीबी झलक देख सकते हैं।
कटरीना कैफ के इन तस्वीरों को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। कटरीना का हीरे से जड़ा मंगलसूत्र सब्यसाची के बंगाल टाइगर कलेक्शन से है और इसमें काले और सोने के मोती और दो छोटे ड्रॉप-डाउन हीरे हैं।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में आलीशान सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में हुई थी। जिसके बाद दोनों ही हनीमून के लिए मालदीव गये थे। इससे पहले कटरीना कैफ ने पिछले साल 25 दिसंबर को विक्की कौशल के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह विक्की कौशल के गले लग रही थीं।