इस वीकेंड आएगा तूफ़ान, Bigg Boss 19 में आएगा पहला वाइल्ड कार्ड

बिगबॉस 19 के घर में इस वीकेंड के वार पर घर में एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है।

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 : कलर्स टीवी पर आने वाला दर्शकों का फेवरेट शो बिगबॉस 19 जब से शुरु हुआ है तभी से ये लगातार अपने दर्शकों को ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से चौंका रहा है और अब इस वीकेंड के वार पर घर में एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है। पहले ही हफ्ते में जहां फरहाना को शो से बाहर का रास्ता दिखाकर सीधे सीक्रेट रूम भेजा गया था, वहीं अब उनके दोबारा घर में लौटते ही घर का पूरा माहौल गरमा गया है।

घर के सदस्य पहले ही आपस में उलझे हुए हैं और अब बिग बॉस एक ऐसा चेहरा लाने की तैयारी में हैं, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। खास बात ये है कि उस कंटेस्टेंट को लोगों को हंसाने के लिए कोई एक्टिंग नहीं करनी पड़ती — उसका अंदाज़ ही इतना मजेदार है कि वह कुछ कहता है और लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। जी हां, इस वीकेंड का वार होगा और साथ ही बिग बॉस 19 को मिलेगा उसका पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट।

मृदुल तिवारी किससे होने वाली है टक्कर ?

इस सीज़न में जहां लड़कों के मुकाबले लड़कियों के बीच ज्यादा टकराव देखने को मिल रहा है, वहीं घर का माहौल अब और भी गर्म होने वाला है। तान्या मित्तल को लेकर नेहल से लेकर फरहाना तक सबकी नाराजगी साफ दिख रही है, तो दूसरी ओर अश्नूर कौर भी अब पूरी तैयारी में नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में लाल किले के सामने से जैन अनुष्ठान से करोड़ों का कलश…

इसी गहमागहमी के बीच अब जो नया वाइल्ड कार्ड घर में कदम रखने जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि मृदुल तिवारी का पुराना दुश्मन बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कंटेस्टेंट की एंट्री से न सिर्फ मृदुल की मुश्किलें बढ़ेंगी, बल्कि घर के समीकरण भी पूरी तरह से बदल जाएंगे।

Exit mobile version