TRP update: किसने किसको पछाड़ा, किसकी हुई वापसी जानिए इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट कौन सा शो बना नंबर वन

टीआरपी की इस हफ्ते की लिस्ट में 'उड़ने की आशा' फिर से टॉप पर रहा। 'अनुपमा' दूसरे पायदान पर खिसकी। वहीं, 'तारक मेहता' ने दो स्थान ऊपर चढ़कर वापसी की है। कुछ नए शोज ने भी टॉप में एंट्री मारी है।

TRP update: हर हफ्ते टीवी देखने वालों को बेसब्री से टीआरपी (टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट) की रिपोर्ट का इंतजार रहता है। ये रिपोर्ट बताती है कि कौन सा शो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है और किसकी पकड़ ढीली पड़ रही है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और इसमें कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं।

नंबर 1 बना ‘उड़ने की आशा’

स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते भी पहले नंबर पर बना रहा। यह शो पिछले कुछ समय से लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है। इसने इस बार भी ‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय शो को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है।

अनुपमा खिसकी दूसरे पायदान पर

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’, जो कई सालों तक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहा, अब दूसरे नंबर पर आ गया है। माना जा रहा है कि कहानी में कुछ खास नया न होने की वजह से दर्शक अब दूसरे शोज की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

‘ये रिश्ता…’ और ‘जादू तेरी नजर’ की छलांग

तीसरे नंबर पर इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रहा, जिसने एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे से तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं ‘जादू तेरी नजर’ ने भी दो पायदान की छलांग लगाते हुए छठे से सीधे चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है। गिरी ‘मंगल लक्ष्मी’ की रेटिंग कलर्स टीवी का शो ‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ इस बार पांचवें नंबर पर आ गया है। जबकि पिछले हफ्ते यह शो तीसरे स्थान पर था। यानी इसकी रेटिंग में इस हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है।

‘तारक मेहता…’ ने दिखाई दमदार वापसी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जो पिछले हफ्ते दसवें नंबर पर था, अब आठवें पायदान पर आ गया है। दर्शकों को ‘गोगी’ वाला ट्रैक काफी पसंद आ रहा है और शायद यही वजह है कि शो की टीआरपी में सुधार हुआ है।

टॉप 10 में दो नए नाम

नौवें नंबर पर ‘झनक’ ने जगह बनाई है जबकि दसवें नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ नाम का नया शो टॉप 10 में शामिल हो गया है। पिछली बार यह शो ग्यारहवें नंबर पर था लेकिन अब दर्शकों की पसंद बनने लगा है।

Exit mobile version