हाल ही में इस साल के 40वें हफ्ते की TRP लिस्ट जारी हो गयी है। पिछले हफ्ते की बात करे तो TRP की लिस्ट में सिर्फ Star Plus के सीरियल्स का राज था। जहाँ सीरियल ‘अनुपमा’ 1 नंबर पर था तो वहीं बाकी नंबर पर इसी चैनल के अलग-अलग सीरियल्स आए थे। लेकिन इस हफ्ते Trp की लिस्ट में एक सीरियल ने फिर से एंट्री की है, जिससे साफ है कि दर्शकों का मिजाज थोड़ा बदल गया है। तो चलिए अब जानते हैं कि इस हफ्ते किन सितारों के टीवी शोज को मिली टीआरपी टॉप-5 लिस्ट में जगह. इसमें पहला नाम फिर से अनुपमा ही रह ..
अनुपमा
हर बार की तरह इस बार भी नंबर 1 पर टीवी सीरियल अनुपमा ही रहा। अनुपमा लंबे समय से दर्शकों को अपने साथ बांधे हुए हैं।
गुम है किसी के प्यार में
अगला नाम है ‘गुम है किसी के प्यार में’ में, जो पिछले हफ्ते भी इसी स्थान पर था। दर्शक सीरियल को प्यार खूब दे रहे है इसलिए ही ये TRP की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा।
ये हैं चाहतें
स्टार प्लस के सभी सीरियल ने ख़ास कमल कर दिया। इस हफ्ते भी तीसरे नंबर ये हैं चाहतें रहा है। यह सीरियल बीते कई हफ्ते से इस स्थान पर बना हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
वर्षों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल TRP की लिस्ट में इस हफ्ते चौथे नंबर पर है.
कुमकुम भाग्य
इस हफ्ते TRP की लिस्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ ने भी अपनी जगह बनाई है। यह सीरियल इस लिस्ट में 5 नंबर पर है। कुमकुम भाग्य आठ वर्षों से दर्शकोंके बीच में है।