Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट करने जा रहे Sheezan Khan पर भड़क उठी Tunisha Sharma की मां

खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट करने जा रहे Sheezan Khan पर भड़क उठी Tunisha Sharma की मां

क्या आप इस मासूम से चेहरे को भूल गए हैं। छोटी सी उम्र में दुनिया छोड़कर जा चुकी तुनिषा शर्मा आपको याद तो है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऊंचाइयों को छूती हुई तुनिषा शर्मा का आगे बढ़ना शायद किस्मत को खल गया था।

नई दिल्ली: क्या आप इस मासूम से चेहरे को भूल गए हैं। छोटी सी उम्र में दुनिया छोड़कर जा चुकी तुनिषा शर्मा आपको याद तो है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऊंचाइयों को छूती हुई तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का आगे बढ़ना शायद किस्मत को खल गया था। महज 20 साल की उम्र में ये हसता खिलखिलाता चेहरा अपने सभी चाहने वालों को यूं अचानक छोड़कर चला गया।

खैर इस बात को आप सभी जानते हैं कि तुनिषा तो अब इस दुनिया में हमारे बीच है नहीं अगर है तो सिर्फ उनकी सुनहरी यादें जो हमेशा ये याद दिलाती रहेंगी कि ना जानें एक परी कहां आसमान में खो गई।

अब आपको इस केस में तुनिषा के सुसाइड करने की वजह माने जा रहे शीजान खान (Sheezan Khan) से जुड़े कुछ नए अपडेट्स के बारे में बताते हैं। एक तरफ जहां तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा बेटी के इस तरह दुनिया से चले जाने पर सदमे में है तो वहीं शीजान खान को लेकर ख़बरें हैं कि वे जल्द ही पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में as a contestant दिखाई देने वाले है।

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान को मार्च में ही जमानत मिल चुकी है। आपको बता दें, इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए शीजान खान ने इंटरनेशनल ट्रेवलिंग के लिए कोर्ट से परमीशन मांगी थी, जो उन्हें मिल गई है। इस बात से तुनिषा की मां काफी नाराज है।

शीजान खान को हाल ही में महाराष्ट्र के वर्सेई कोर्ट से पासपोर्ट वापस मिल गया है जिसके चलते उन्हें ट्रेवलिंग करने की परमिशन मिल गई है। स्टंट बेस्ड इस शो में हिस्सा लेने पर शीजान के खिलाफ वनिता शर्मा (Vanita Sharma ) का गुस्सा देखने को मिला है। वनिता शर्मा ने ANI के साथ बातचीत में कहा है कि मैंने सुना कि शीजान को खतरों के खिलाड़ी समेत रियलिटी शोज ऑफर हुए हैं।

IPC की धारा 306 के तहत एक गंभीर अपराध के लिए विचाराधीन कैदी और जिसके खिलाफ पुलिस ने 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। उसे मौका देकर ये चैनल (Colors) समाज को क्या संदेश देना चाहता है। हमारे बच्चे और महत्वाकांक्षी एक्टर्स को यही लगेगा कि अपराध करने के बाद इन रियलिटी शो के जरिए बच जाना सबसे आसान तरीका है

Exit mobile version