बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के सभी सितारे अपनी निजी जिंदिगी को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें सितारे सबके साथ शेयर नहीं करना चाहते, पर वो बातें किसी न किसी तरह से बाहर आ जाती हैं। और फिर वो सितारें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोलिंग का सामना करते हैं। आज हम आपको छोटे पर्दे की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो निजी जिंदगी के चलते हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं

उर्फी जावेद
उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत tv से की थी। अब वो अपने फैशन सेंस को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस वजह से वो काफी बार ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं।

अंकिता लोखंडे
अगला नाम हैं छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का। अंकिता आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अंकिता , सुशांत सिंह राजपूत के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में थीं और जब अभिनेता का निधन हुआ तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। यहाँ तक विक्की जैन से शादी करने पर भी अंकिता को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई थी।

सोफिया हयात
सोफिया हयात अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रही थीं, जिसके बाद सोफिया ने एलान कर दिया था कि वो सन्यासी बन चुकी हैं। लेकिन इसके बाद सोफिया की बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई।

दीपिका कक्कड़
दीपिका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दीपिका ने ससुराल सिमर का शो के स्टार शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी रचाई थी। शोएब के साथ शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म तक बदल लिया था, जिसके चलते दीपिका को काफी ट्रोल किया गया था।

श्वेता तिवारी
श्वेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार ट्रोल हुई हैं। श्वेता ने दो शादी की हैं, दोनों ही शादी असफल रहीं। ऐसे में शादीशुदा जिंदगी को लेकर वह कई बार ट्रोल्स का शिकार हो चुकी हैं।

निशा रावल
निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद वो काफी समय तक सुर्खियों में बनी रही थी। फिर उनके एक्स हसबैंड ने भी उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में निशा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने माना था कि शादी के बाद वो किसी और के करीब आ गई थीं।