Entertainment News: लाइव शो में की ऐसी हरकत हुए ट्रोल,उदित नारायन की वीडियो पे सोशल मीडिया पर मचा बवाल

उदित नारायण का एक लाइव परफॉर्मेंस वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह महिला फैंस के साथ मजेदार पल बिता रहे है और इतना ही नहीं उन्होंने एक महिला को लिप किस तक दे दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही बवाल सा मच गया है।हालांकि कुछ लोगों ने इसे गलत बताया, तो कई फैंस ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। अब सबको सिंगर के जवाब का इंतजार है।

Udit Narayan video viral

Entertainment News: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण अपनी मधुर आवाज और हिट गानों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार वह अपनी मीठी आवाज के लिए नहीं बल्कि 69 की उमर में अपनी हरकतों की हदों को पार करते हुए ट्रोल हुए है।हाल ही में उनका एक लाइव परफॉर्मेंस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला फैंस के साथ नजदीकी पलों में नजर आ रहे हैं।और इतना नजदीक आ गए कि एक महिला फैंस को तो लिप किस तक कर दिया।

महिला फैंस को किया लिप किस

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उदित नारायण कोहराम फिल्म का टिप टिप बरसा पानी गाना गा रहे थे। इसी बीच एक महिला फैन सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आई और सिंगर के गाल पर किस कर दिया। इस पर उदित ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया। इसके बाद मेरे बस में नहीं मेरा मन गाते हुए और महिला फैंस के गाल पर किस करते रहे।

ये भी पढ़ें: देश में बनेगा नया इनकम टैक्स कानून,क्या मध्यम और नौकरीपेशा वर्ग को..

सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट

वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोग उदित नारायण को ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने उनके इस व्यवहार को अनुचित कहा,वहीं कुछ फैंस ने कहा कि उदित नारायण एक अरसे से इस इंडस्ट्री में है और इस तरह इन लोगों के लिए आम बात है।और कुछ ने इसे एक मजाकिया और हल्का-फुल्का पल बताते हुए समर्थन किया।

केआरके ने भी शेयर किया वीडियो

केआरके ने भी उदित नारायण का ये वीडियो X (ट्विटर) पर शेयर किया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। केआरके ने वीडियो के साथ लिखा, देख लो बूढ़े उदित नारायण को, अगर कोई इस पर कोई एक्शन ले लेता तो क्या होता?इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है कि उदित नारायण को अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए।

Exit mobile version