Urfi Javed: सोशल मीडिया पर फेमस फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद अपने औटफिट्स को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती है। इसी के चलते उर्फी हाल ही में कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में गई थी, जहां उनके साथ मिसबिहेव हुआ, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है, उर्फी जावेद शो के बीच में ही शो छोड़कर चली गई थी। वहीं अब उर्फी जावेद ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।
इंडियाज गॉट लेटेंट में गेस्ट बनकर पहुंचीं उर्फी जावेद का एक कंटेस्टेंट के साथ ऐसा विवाद हुआ कि उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। उर्फी को लेकर स्टेज पर ऐसे अपमानजनक कमेंट्स हुए, जो वह सहन नहीं कर सकीं। इस घटना के बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखते हुए अपनी भड़ास निकाली।
उर्फी का जवाब
शो में उर्फी की तुलना एडल्ट स्टार मिया खलीफा से की गई, जिस पर उर्फी ने नाराजगी जताते हुए लिखा, आजकल व्यूज के लिए किसी को Slut Shame करना कूल बन गया है। लेकिन मुझे गाली देना और अपमानित करना बिल्कुल भी ठीक नहीं। दो मिनट के फेम के लिए किसी को नीचा दिखाना कहां से सही है?
शो में आखिर क्या हुआ?
Urfi Javed ने बताया कि जिस कंटेस्टेंट ने उन्हें गाली दी, वह जोक नहीं कर रहा था। जब उससे पूछा गया कि वह फेक हैंडीकैप क्यों बना हुआ है, तो उसने तुरंत गाली दी और फिर मिया खलीफा से तुलना कर दी। उर्फी ने लिखा, “ये सबको कूल लग सकता है, लेकिन ये कूल नहीं है। उर्फी ने अपने पोस्ट में साफ किया कि इस घटना में समय रैना की कोई गलती नहीं थी। उन्होंने उसे एक अच्छा दोस्त बताया।
उर्फी का करारा जवाब
अपनी स्टोरी के जरिए उर्फी ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो महिलाओं को शर्मिंदा करने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उर्फी ने लिखा, “Slut Shame करना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।