Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Urfi Javed: रिवीलिंग ब्लाउज पहनने के चलते उर्फी पर हुआ केस दर्ज, उर्फी...

Urfi Javed: रिवीलिंग ब्लाउज पहनने के चलते उर्फी पर हुआ केस दर्ज, उर्फी की प्रतिक्रिया- ” ये आयरॉनिक है मेरे लिए”

उर्फी अपने कपड़ो और लुक्स को लेकर हमेशा से सुर्खियों में होती हैं। अभिनेत्री आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं है. उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगा ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद को आए दिन अपने कपड़ो और लुक्स को लेकर ट्रोल किया जाता है.अगर उर्फी के कपड़ो और लुक्स की बात करे तो उनके कपडे सबसे अलग ही होते है।

उर्फी जावेद FIR दर्ज

उन्हें कपडे क्या ही कहे अब। कभी रस्सी को ड्रेस बना लेती है तो कभी सिर्फ बालो को ही टॉप बना लेती है। और मैंने काफी बार देखा है कि लोग कमैंट्स करते रहते हैं कि उर्फी पर फतवा जारी करो या FIR करो तो लोगो की ये इच्छा पूरी हो गयी. जी हां बिलकुल सही पढ़ा आपने उर्फी जावेद पर उनके एक गाने को लेकर FIR दर्ज हो गई है।

FIR दिल्ली में दर्ज

हाल ही में तो उर्फी का म्यूजिक एल्बम ‘हाय हाय ये मजबूरी’ रिलीज हुआ था। इस गाने में उर्फी रिवीलिंग ब्लाउज पहन उर्फी बारिश में डांस करती नजर आई थीं। इसलिए उर्फी जावेद के खिलाफ FIR दिल्ली में दर्ज हो गयी है।

लोगों की भावनाएं आहत होती

इस FIR में लिखा है कि “इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में सेक्शुअल मटीरियल पब्लिश करना गलत है। इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।” वहीं अपने खिलाफ दर्ज हुई इस FIR पर खुद उर्फी ने प्रतिक्रिया दी है।

इस FIR पर उर्फी ने प्रतिक्रिया दी

इस पर उर्फी ने कहा कि ” ये आयरॉनिक है मेरे लिए। मुझे पब्लिसिटी और अटेंशन चाहिए ऐसा लोग बोलते हैं। अब ये वही लोग हैं, जो मेरे नाम से खुद पब्लिसिटी और अटेंशन पाना चाहते हैं। मैं देखूंगी कि किसी रेपिस्ट पर इतनी FIR नहीं होंगी, जितनी मेरे ऊपर हो रही हैं। मैं अपने शरीर पर क्या पहन रही हूँ, तो इससे लोगों को क्या मतलब है ? यह तालिबान या अफगानिस्तान तो नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आप लड़की को कंट्रोल कर सकते हैं कि वो क्या पहने तो आप भाड़ में जाओ।

Exit mobile version