नई दिल्ली: स्टार प्लस (Star Plus) का मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) की तो आप लोगों को याद ही होगा। इस सीरियल की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkfTd3KJQGJ/?utm_source=ig_web_copy_link
धारावाहिक में निभाए गए हर एक पात्र को लोग आज भी याद करते हैं, उन्हीं में से एक कोमोलिका का किरदार था, जिसने लोगों को काफी एंटरटेन किया था। इस किरदार को उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने बखूबी निभाया था। खैर इस सीरियल को खत्म हुए तो सालों बीत चुके हैं लेकिन उर्वशी ढोलकिया का वही चार्म आज भी कायम है।

पर्दे पर भले ही उर्वशी नज़र न आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

43 साल की उम्र में भी उर्वशी ने अपने आप को कमाल का मेंटेन किया हुआ है। Sea Green बिकिनी में वह कमाल की लग रही हैं।

स्वीमिंग पूल में वह एक से बढ़कर एक पोज देते हुए नज़र आ रही हैं। कुछ ही देर में उनकी तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है।

इन तस्वीरों पर उनके चाहने वाले खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें खूबसूरत तो कोई उन्हें ब्यूटीफुल बोल रहा है।