Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Urvashi-Rishabh: करवा चौथ पर मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, क्या..

Urvashi-Rishabh: करवा चौथ पर मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, क्या उर्वशी ने व्रत रखा है ऋषभ पंत के लिए?

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो आए दिन एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.फिर से एक्ट्रेस उर्वशी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ सांझा की हैं. और ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. करवा चौथ वाले दिन उर्वशी रौतेला घर की छत पर किसी की राहें तकती नजर आईं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने सुहागन की तरह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी पहने नजर आयी है। उर्वशी का ऐसा रूप देख हर कोई हैरान हैं और उर्वशी का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ रहा है।

अभिनेत्री ने ऋषभ पंत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है

यहाँ तक सब कह रहे हैं कि अभिनेत्री ने ऋषभ पंत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है और वह छत पर बैठकर उनका इंतजार कर रही हैं। दरअसल, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है। इस वीडियो में उर्वशी छत पर साड़ी पहने काफी उदास नजर आयी। इस वीडियो में शायरी के जरिए उर्वशी ये कहती हैं कि – ‘अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है, तो किस बात का गम हो.. अगर वो पूछ लें हम से कि शामों काे कहाँ रहते हो, तो शामों को हम कहाँ होंगे।

शायरी के जरिए उर्वशी ये कहती हैं

अगर वो पूछ लें हम से कि मलाल-ए-इश्क कितना है सवालों के गिरह में हूँ, जो तुम पूछो तो जवाब दूँ , जो न पूछो तो किसे कह दूँ..। मुनासिब है न कि न मुंह खोलो, न ही पूछो और न कुछ जानो, पर उस याद का क्या? जो जिरह करती है मुझसे। तुम गुल-ए-गुलजार हो, हर हवा का रुख तुम ही हो।’ पोस्ट में उर्वशी ने जो कैप्शन लिखा है, उससे सब लोग हैरान रह गए हैं।

एक मजबूत महिला होती है

अभिनेत्री ने लिखा, “पहले ईरान में #MahsaAmini और अब भारत मे। मेरे साथ ऐसा हो रहा है कि वह मुझे स्टॉकर कहकर बुली (bully) किया जा रहा है ?? मेरी कोई परवाह नहीं करता या मेरा कोई समर्थन नहीं करता..वो एक मजबूत महिला होती है, जो गहराई से महसूस करती है और जमकर प्यार करती है। हंसी की तरह उसके आंसू भी बहते हैं। वह कोमल और शक्तिशाली दोनों होती है, व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों होती है। वह दुनिया के लिए एक उपहार जैसी होती है।

Exit mobile version