नई दिल्ली: महज 15 साल की उम्र में एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था। शायद ही आपको इस फिल्म का नाम पता होगा! चलिए अगर नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं इस फिल्म का नाम। साल 2005 में आई चांद सा रोशन चेहरा से बॉलीवुड में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन तमन्ना की खूबसूरती की काफी चर्चा हुई थी।

लेकिन जिस फिल्म ने तमन्ना भाटिया को रातों रात पॉपुलैरिटी दिलाई थी वो फिल्म थी बाहुबली। बाहुबली की सक्सेस के बाद तमन्ना भाटिया ने कई फिल्में साइन की। खैर ये तो बात हुई उनके करियर और डेब्यू को लेकर अब आपको बताते हैं कि आखिर एक बार फिर से क्यों तमन्ना ख़बरों में आ बनी हुई हैं। आपको बता दें, हाल ही में तमन्ना की वेब सीरीज ‘जी करदा’ Ott पर रिलीज हुई है तो वहीं दूसरी ओर तमन्ना अभिनेता विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के इस वेब सीरीज में काम करने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
https://twitter.com/ShinyGirl111/status/1669240641962885121?s=20
दरअसल जी करदा एक रोमांटिक और ड्रामा सीरीज है। इसमें तमन्ना भाटिया ने अपना रूल ब्रेक करते हुए काफी बोल्ड और हॉट सीन दिए हैं। इतना ही नहीं उनके एक टॉपलेस सीन ने उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर भी ला दिया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर जी करदा के स्क्रीन गैब काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें ये एक्ट्रेस कई इंटीमेंट सीन्स देते हुए नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं एक सीन में तो तमन्ना टॉपलेस ही दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के अपने स्टेटमेंट से बदलने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए मैसेजेस कर रहे हैं। एक यूजर ने तमन्ना को ट्रोल करते हुए लिखा, 2016 में तमन्ना मैं किसिंग सीन नहीं करुंगी और 2023 में मैं सब कुछ करुंगी। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा किरदार करने के लिए शर्म आनी चाहिए।







