Baby John Collection: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन को लेकर काफी उम्मीदें थीं। रिलीज से पहले इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया गया और माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 के जलवे को टक्कर देगी। लेकिन क्रिसमस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खासा निराश किया।
इतने की कमाई
फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये के साथ उम्मीद जगाई थी, लेकिन इसके बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट आई। दूसरे दिन सिर्फ 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन यानी रविवार को 4.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ ने पांच दिनों में केवल 28.65 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वरुण की पिछली फिल्मों से भी कम कमाई
जहां 25 दिन पुरानी पुष्पा 2 अभी भी शानदार कलेक्शन कर रही है, वहीं ‘बेबी जॉन’ इसका मुकाबला करने में बुरी तरह नाकाम रही। वरुण धवन की पिछली फिल्मों की तुलना में भी यह फिल्म काफी पीछे रह गई। उनकी 2022 में आई भेड़िया ने पहले संडे 11.5 करोड़ कमाए थे, जबकि जुग जुग जियो ने 15.1 करोड़, कलंक ने 11.63 करोड़ और स्ट्री डांसर 3डी ने 17.76 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़े : Sangeeta Bijlani: सलमान खान से शादी की खबरों पर संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा
लागत निकालना मुश्किल
‘बेबी जॉन’ की खराब शुरुआत और कमजोर वीकेंड परफॉर्मेंस के चलते इसका अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है। फिल्म को दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा मेकर्स ने उम्मीद की थी। वरुण धवन का एक्शन अवतार भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहा।