Baby John BO Collection: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिल रहा है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। इस फिल्म ने चार दिनों में सिर्फ 25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इतने का किया कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन लगभग 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े आधिकारिक नहीं हैं। इस कलेक्शन के साथ, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 23.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
फिल्म की टोटल कमाई
पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की, तीसरे दिन बेबी जॉन ने 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया और अब चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म को कलीस ने डायरेक्ट किया है और एटली ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने अहम किरदार निभाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेबी जॉन की कमजोर परफॉर्मेंस के चलते इसके कई शो मलयालम एक्शन फिल्म मार्को से रिप्लेस कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : कहानी इस खूबसूरत लेडी डॉन की, हुश्न की शहजादी का जो बना पति, एनकाउंटर में वह मारा गया
बेबी जॉन का बैकग्राउंड
इस फिल्म में वरुण धवन ने IPS सत्य वर्मा का किरदार निभाया है। बेबी जॉन 2016 में आई एटली की फिल्म ठेरी का रीमेक है। ठेरी में विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। उस वक्त, ठेरी को दर्शकों से काफी प्यार मिला था और यह फिल्म हिट साबित हुई थी।