Baby John Teaser: देखने को मिलेगा वरुण धवन का दमदार लुक, फैंस को बनेंगे दीवाना, टीजर में किया कमाल

Baby John Teaser: वरुण धवन नए अंदाज में नजर आने वाले है। उनकी अप्कमींग फिल्म बेबी जॉन का टीज़र रिलीज हो गया है, वरुण ने अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बना दिया है।

Baby John Teaser

Baby John Teaser : इस बार वरुण धवन एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। फैंस को उनकी कॉमेडी के अलावा एक्शन से भरपूर अंदाज भी देखने को मिलेगा। वरुण की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वरुण खाकी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। “बेबी जॉन” में उनका जबरदस्त भौकाल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी। वरुण का बेबी जॉन वाला लुक पहले ही सामने आ चुका था, और अब टीजर में उनका एक्शन अंदाज भी दिख गया है। ये फिल्म एक मास एंटरटेनर होगी।

टीजर की खासियत

बेबी जॉन के टीजर में एक बच्ची की आवाज सुनाई देती है, जो कहती है – चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सभी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं। इसके बाद, वरुण का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता है। टीजर में उनके दो लुक नजर आ रहे हैं – एक में वह क्लीन शेव पुलिस ऑफिसर के रूप में हैं, जबकि दूसरे में वह लंबे बालों और दाढ़ी के साथ रफ लुक में दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढे : Helena Luke Passed Away: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का हुआ निधन, कई फिल्मों मे कर चुकी हैं काम 

एक रीमेक फिल्म है

बेबी जॉन  साउथ की फिल्म का रीमेक है। यह तमिल फिल्म थेरीका रीमेक है, जिसमें थलपति विजय, समांथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन लीड रोल में थे।थेरी को एटली ने डायरेक्ट किया था। एटली ने बताया कि उन्होंने बेबी जॉन की स्टोरी में एक ट्विस्ट जोड़ा है, जो इसे थेरी से उसे अलग बनाता है। बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version