Shikhar Dhawan Debut Movie: साल 2013 चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में 33 चौको के साथ 174 गेंदों में 187 रन बना के मुद्दों पर ताव देते हुए एक खिलाड़ी पर देश के लोगो की नज़र पड़ी।
अपने डेब्यू मैच में ही टेस्ट को टी-20 की तरह खेल कर रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस करने वाले इस खिलाड़ी का नाम था ‘शिखर धवन’.
फिर धीरे -धीरे शिखर धवन भारतीय क्रिकेट जगत का वो चमकता सितारा बनते गए, जिसने अपने बल्ले से निकली धमाकेदार पारियों से भारत को कई बार, कई मैचों में जिताया, और देश का गौरव भी बढ़ाया। वहीं, खबरों के मुताबिक अब क्रिकेट की फील्ड का ये ‘गब्बर (Gabbar)’ सिनेमा स्क्रीन के रुपहले परदे पर जल्द नज़र आने वाला है।
Bollywood में Shikhar Dhawan का डेब्यू
क्रिकेटर को लेकर सूत्रों के जरिए ये जानकारी सामने आयी है. जिसमें बताया गया कि शिखर हमेशा एक्टर्स का बहुत सम्मान करते हैं. जब उन्हें इस रोल की पेशकश की गई तो उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. वे इसमें शामिल होकर खुश थे.
फुल रोल में होंगे Shikhar Dhawan
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन ने एक बिग मैनस्ट्रीम फिल्म के साथ एक्टिंग में अपनी शुरुआत करने के लिए कमर कस रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिखर ने पहले ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि, अब तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है।
शिखर धवन के बॉलीवुड में दाखिल होने की खबरे अभी सिर्फ कयासों की दुनिया से ही निकली है यानी अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बड़े मीडिया समूह की रिपोर्ट में ये पक्का कहा गया है कि धवन अब बॉलिवुड में जल्द अपने नाम की ‘पवन’ चलाने वाले है।
‘रामसेतु’ के सेट पर नजर आए Shikhar
गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर के महीने में शिखर को अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के सेट पर देखा गया था. जिसमें जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandiz) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) भी लीड रोल में हैं. ‘राम सेतु’ के सेट पर स्पॉट किए जाने पर लोगों ने ये कयास लगाए कि शिखर इसी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि ये वो फिल्म नहीं है, जिससे शिखर डेब्यू करने वाले हैं.
(BY: VANSHIKA SINGH)