नई दिल्ली: Bollywood एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) एक अच्छे हसबैंड नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ये बात खुद विक्की कौशल ने कही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा, उन्हें लगता है कि वह कैटरीना के लिए एक परफेक्ट (Perfect) पति नहीं हैं।

शादी के चंद सालों बाद विक्की कौशल को ऐसा क्यों लगता है कि वह एक परफेक्ट हसबैंड नहीं हैं ? कैटरीना के बारे में आगे बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा, वह अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते हैं।

लाइफस्टाइल एशिया (Lifestyle Asia) को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, कि जब आप अकेले रहते हैं, तब आपकी शादी के बाद लाइफ में काफी कुछ बदल जाता है। जब एक शख्स आपके साथ हमेशा रहने लगता है, जिसके प्वॉइंट ऑफ व्यू को समझने और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। विक्की ने कैटरीना के बारे में कहा, ”कई मायनों में देखा जाए तो मैं न तो एक परफेक्ट हसबैंड और न ही एक परफेक्ट बेटा हूं, लेकिन मेरी हर रोज यही कोशिश है कि मैं इन दोनों मामलों में परफेक्ट बनूं और बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूं।”

आपको बता दें, 9 दिसंबर साल 2021 को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे थे। अब उनके फैंस बेसब्री से उनके पहले बच्चे की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बात अगर विक्की कौशल के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, उन्हें आखिरी बार गोविंदा नाम मेरा में देखा गया था, जो दिसंबर 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नज़र आई थीं। जल्द ही वह सैम बहादुर फिल्म में अभिनय करते हुए नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।