Vicky Kaushal: करने सिनेमा पर राज लौटा महा-अवतार, रूप विकराल मचेगा हाहाकार, इतना खौफनाक

Vicky Kaushal : विक्की कौशल की आगामी फिल्म महावतार का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है, इस फिल्म मे एक्टर भगवान परशुराम के रोल मे दिख रहे है।

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal Film Mahavatar : बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर विक्की कौशल अपकमिंग फिल्म छत्रपति संभाजी पर बन रही फिल्म छावा में दिखने वाली है। इस फिल्म मे उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। यह फिल्म 6 दिसंबर सिनेमाघरों मे रिलीज होगी, इसी के चलते विक्की कौशल की नई फिल्म महावतार का पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म मे एक्टर भगवान परशुराम के रोल मे दिख रहे है।

जानें रिलीज डेट

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म महावतार की रिलीज डेट अब सामने आ गई है। यह फिल्म दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाई जा रही है, जबकि इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। हाल ही में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया, जिसमें Vicky Kaushal एक रौद्र लुक में नजर आ रहे हैं, जिनके चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी-मूछ और लंबे बाल हैं, साथ ही उनके हाथ में फरसा भी है।

इस फिल्म में वह भगवान परशुराम का किरदार निभाते नजर आएंगे। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है, और यह मूवी 2026 में क्रिसमस के दिन रिलीज होगी।

यूजर का रिएक्शन

विक्की कौशल के इस नए लुक को लेकर लोग काफी प्रभावित हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘विक्की कौशल लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या जबरदस्त लुक है, केवल यही उनके किरदार को सही तरीके से जच सकता है।

यह भी पढ़े : Imsha Rehman Viral Video : पाकिस्तान की इम्शा रहमान का एमएमएस हुआ वायरल, टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिएक्टिवेट

वहीं, एक और यूजर ने विक्की के लुक की तारीफ करते हुए कहा, ‘भगवान परशुराम का रोल निभाते वक्त विक्की को बेहद सावधानी रखनी होगी, ताकि यह फिल्म आदिपुरुष जैसी किसी गलती से बच सके।

यह भी पढ़े : Kanguva Box Office Collection : ओपनिंग डे पर चलेगा कंगुवा का जादू , बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल, 75 करोड़ होगा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Exit mobile version