Chaava : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर ट्विटर पर पोस्ट कर इस फैसले की घोषणा की थी। इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी फिल्म को अपने राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय ले चुके हैं। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, और पहले से ही शानदार कमाई कर रही थी। अब इसे टैक्स फ्री किए जाने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को और बढ़ावा मिलेगा। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित होती नजर आ रही है।
पोस्ट में क्या लिखा
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान को दर्शाने वाली फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा। उन्होंने इस फिल्म को संभाजी महाराज की वीरता और साहस का प्रतीक बताया, जिन्होंने ‘देव, देश और धर्म’ की रक्षा के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ संघर्ष किया था।
इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फिल्म को कर मुक्त करने की अपील का स्वागत किया। उन्होंने इसकी ऐतिहासिक प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें जनता से फिल्म को लेकर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म अभी तक नहीं देखी है, लेकिन दर्शकों के फीडबैक के आधार पर उन्हें यकीन है कि फिल्म में इतिहास को सही तरीके से प्रस्तुत किया गया है। फडणवीस ने यह भी उल्लेख किया कि महाराष्ट्र ने 2017 में ही मनोरंजन कर हटा दिया था और अब वे देखेंगे कि फिल्म अधिकतम दर्शकों तक कैसे पहुंचाई जा सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस
बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस जारी है। रिलीज के तीसरे दिन ही ‘छावा’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, और अब जल्द ही यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 197.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ रश्मिका मंदाना (येसुबाई भोसले), अक्षय खन्ना (औरंगजेब), डायना पेंटी (जीनत-उन-निसा बेगम), दिव्या दत्ता (सोयराबाई), विनीत कुमार सिंह (कवि कलश) और आशुतोष राणा (हंबीरराव मोहिते) प्रमुख किरदारों में नजर आ रहे हैं।