Ahmedabad Plane Crash:विक्रांत मैसी के लिए बेहद दर्दनाक दिन विमान हादसे में खोया भाई इंस्टाग्राम स्टोरी में छलका दुख

अहमदाबाद विमान हादसे में विक्रांत मैसी ने अपने चचेरे भाई क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो को-पायलट थे। विक्रांत ने भावुक पोस्ट के ज़रिए दुख व्यक्त किया,वहीं अक्षय कुमार ने इवेंट टाल दिया।

Vikrant Massey cousin Clive Kundar dies in Air India plane crash

Vikrant Massey Lost Cousin in Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुआ एयर इंडिया का विमान हादसा पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला था। इस दर्दनाक हादसे में 200 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई। इस घटना में आम लोगों के साथ-साथ कई जाने-माने चेहरों ने भी अपनों को खो दिया।

इंस्टाग्राम स्टोरी में छलका दुख

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी इस हादसे को लेकर अपना गहरा दुख सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि इस हादसे में उनके चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई। क्लाइव इस फ्लाइट में फर्स्ट ऑपरेशन ऑफिसर के पद पर थे।

विक्रांत ने लिखा

“आज अहमदाबाद में हुई इस भयंकर हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों और उनके चाहने वालों के लिए मेरा दिल बहुत भारी है। मुझे यह जानकर और भी गहरा दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को इस हादसे में खो दिया।”

क्लाइव कुंदर थे एक अनुभवी पायलट

क्लाइव कुंदर एक कुशल और अनुभवी को-पायलट थे। उनके पास 1,100 घंटे से ज़्यादा की उड़ान का अनुभव था। वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के कॉकपिट क्रू का हिस्सा थे। इस टीम में उनके साथ कैप्टन सुमीत सभरवाल भी शामिल थे, जिनके पास 8,200 घंटे से ज़्यादा का उड़ान अनुभव था। यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही मेघानीनगर इलाके में एक सरकारी अस्पताल के हॉस्टल पर गिर गई।

तीन मेडिकल छात्र भी हुए शिकार

हादसा इतना खौफनाक था कि कई लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुजरात चैप्टर के डॉक्टर मेहुल शाह ने बताया कि हादसे में तीन मेडिकल छात्र भी मारे गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अक्षय कुमार ने रोका फिल्म का इवेंट

इस हादसे की गूंज बॉलीवुड तक पहुंची। जहां एक ओर विक्रांत मैसी ने इस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कनप्पा’ के ट्रेलर लॉन्च को इस दुख की घड़ी में रोक दिया। उनकी टीम ने बयान जारी कर बताया कि यह निर्णय हादसे की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है।

Exit mobile version