Vikrant Massey: द साबरमती रिपोर्ट और 12वी फेल से अपनी पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्मों से दूर जाने का फैसला कर लिया है। ऐक्टर ने सभी को बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद सभी शोक्ड में है, अचानक से विक्रांत ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला क्यों लिया है। बता दें विक्रांत मैसी ने इसकी जानकारी ख़ुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्टर ने देर रात पोस्ट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है। इस खबर से उनके फैंस काफी मायूस हो गए है।
घर वापस जाने का टाइम आ गया : विक्रांत
विक्रांत मैसी ने पोस्ट शेयर कर लिखा नमस्कार, पिछले कुछ साल अद्भुत रहे हैं और आने वाले साल भी शानदार होंगे। मैं आप सभी के लगातार समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे यह महसूस हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और अपने घर लौटने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का भी समय है। इसलिए, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।
फैंस हुए दुखी
विक्रांत मैसी ने अब तक अपनी एक्टिंग से रिटायरमेंट की वजह नहीं बताई है, लेकिन उनके इस ऐलान ने फैंस को जरूर मायूस कर दिया है। एक फैन ने लिखा, “आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आपके जैसे कलाकार बहुत कम हैं। हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “अचानक? सब ठीक है न?”
2013 में बॉलीवुड किया था डेब्यू
Vikrant Massey ने 2013 में फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो और छपाक जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन 12वी फेल उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।
हाल ही में उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई, जिसे काफी तारीफ मिली। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की।