Viral Video : ठंडी आइसक्रीम से गरमा-गरम पकौड़ा.. Video देख फूड लवर्स का जल गया खून

Viral Video : आजकल खाने के शौकीन लोग नए-नए व्यंजनों और फ्यूजन डिशेज आजमाने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर खाने की तस्वीरें शेयर करना और अनोखी रेसिपीज ट्राई.....

Viral Video : आजकल खाने के शौकीन लोग नए-नए व्यंजनों और फ्यूजन डिशेज आजमाने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर खाने की तस्वीरें शेयर करना और अनोखी रेसिपीज ट्राई करना अब एक ट्रेंड बन गया है। खाना अब केवल जरूरत नहीं, बल्कि एक कला और अनुभव बन चुका है। लोग अक्सर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने खास व्यंजनों की तस्वीरें साझा करते हैं। कई बार, अनोखे और अजीब फूड कॉम्बिनेशन भी चर्चा का विषय बन जाते हैं।

इसी सिलसिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ठंड के मौसम में ‘आइसक्रीम पकौड़ा’ बनाने की रेसिपी दिखाई गई है। वीडियो में एक व्यक्ति आइसक्रीम को बेसन में लपेटकर गरम तेल में तलता हुआ नजर आ रहा है। यह तली हुई आइसक्रीम बिल्कुल पकौड़े जैसी दिखती है। जैसे आम पकौड़े होते हैं, वैसे ही इस डिश में आइसक्रीम का स्वाद शामिल किया गया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस अनोखे वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान कर दिया है। इसे @VikashMohta_IND नामक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 18,500 से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स मिले हैं।

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “आइसक्रीम ठंडी-ठंडी खाने के लिए बनी थी, लेकिन वीडियो के चक्कर में इसे गरमा-गरम बना दिया गया।” दूसरे ने कहा, “बस यही देखना बाकी था।” वहीं, किसी ने मजाक में इसे “चोकोबार से बेसनबार” का नाम दे दिया। यह वायरल वीडियो न केवल फूड एक्सपेरिमेंट्स के प्रति लोगों की उत्सुकता को दिखाता है, बल्कि खाने के प्रति उनके अनूठे दृष्टिकोण को भी उजागर करता है।

Exit mobile version