Vishal Mishra Concert : सुपरहिट फिल्म एनिमल के के सभी गाने काफ़ी फेमस हुए है ,लेकिन इन में सबसे ज़्यादा फ़िल्म का पहले भी मैं, गाने को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया, इस सॉन्ग के डायरेक्टर और सिंगर विशाल मिश्रा चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है, विशाल मिश्रा का अगले महीने ब्रिटेन में कंसर्ट है, विशाल हिंदी सांग पर ब्रिटेन में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले है, ब्रिटेन में विशाल पहली बार परफॉर्म करने वाले है।
जाने कंसर्ट के बारे में
विशाल मिश्रा का यह कंसर्ट 24 नवंबर को लंदन के ओवो एरिना में होने वाला है, विशाल में फैंस इस कंसर्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड है, इस कंसर्ट को दुनिया की मशहूर कंपनी रॉक ऑन म्यूजिक लिमिटेड आयोजित करने वाली है। इस कंसर्ट को विजय भोला रिप्रेजेंट करेंगे।
विशाल ने बताया
विशाल मिश्रा ने कहा, “लंदन में मेरा पहला संगीत कंसर्ट होना मेरे लिए बहुत जरूरी है। मैंने कई शहरों और देशों में परफॉर्मेंस किया है और अपने सॉन्ग के लिए प्यार पाया है, लेकिन लंदन हमेशा मेरी प्राथमिकता में रहा है।” उन्होंने आगे जोड़ा, “यह इवेंट मेरे लिए एक मील का पत्थर है और ब्रिटेन के दर्शकों से जुड़ने का एक अनूठा अवसर है।
संगीत मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। मैं अपने प्रशंसकों के साथ इस संगीत उत्सव को मनाने के लिए उत्सुक हूं।” विशाल मिश्रा का लाइव कंसर्ट एक बेहतरीन संगीत जश्न होने वाला है, जो दर्शकों और म्यूजिक लवर्स को एक साथ लाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
यह भी पढ़े : Satpal Tanwar: बिश्नोई को लेकर सतपाल तंवर की कड़ी चेतावनी, समय मिलते ही खत्म करेंगे
‘रॉक ऑन म्यूजिक लिमिटेड’ यूके के दर्शकों को एक बेहतरीन संगीत अनुभव देने के लिए तत्पर है। टिकट ‘एएक्सएस’ वेबसाइट पर अवेलेबल हैं।