Box Office Report: कौन निकला कमाई में सबसे आगे किसने तोड़ा दम, साउथ और एनिमेटेड फिल्मों ने बनाया दबदबा

‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ मंगलवार को अलग-अलग स्तर पर चलीं। रजनीकांत की ‘कुली’ 9.51 करोड़ के साथ आगे रही, जबकि एनिमेटेड फिल्म अब भी मजबूत है। ‘वॉर 2’ की गिरती कमाई से फ्लॉप का खतरा बढ़ा।

Box Office Report: War 2, Coolie और Mahavatar Narasimha:सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड, साउथ और एनिमेटेड फिल्मों का दबदबा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’, रजनीकांत की ‘कुली’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ तीनों ही फिल्में दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही हैं। लेकिन मंगलवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा पैसा कमाया, इस पर सबकी नज़रें टिकी थीं। चलिए जानते हैं ताज़ा रिपोर्ट।

‘वॉर 2’ की कमाई

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जैसे ही वीकडेज आए, इसकी रफ्तार धीमी हो गई। मंगलवार यानी छठे दिन फिल्म सिर्फ 8.35 करोड़ रुपए ही कमा पाई। अब तक ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन 192.85 करोड़ रुपए पहुंचा है। इतनी बड़ी लागत वाली इस फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है।

‘कुली’ का प्रदर्शन

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने शुरुआत से ही ‘वॉर 2’ को कड़ी टक्कर दी है। रिलीज के दिन से ही इसने जबरदस्त कमाई की और पहले वीकेंड तक यह बॉक्स ऑफिस पर छाई रही। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट आई और मंगलवार को भी फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में रही। छठे दिन ‘कुली’ ने 9.51 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक इसका कुल कलेक्शन 216.1 करोड़ रुपए हो चुका है, जो इसे इस हफ़्ते की सबसे आगे चल रही फिल्म बनाता है।

‘महावतार नरसिम्हा’ का जलवा

बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के बीच भी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। खास बात ये है कि इसे रिलीज़ हुए 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है। मंगलवार को यानी 26वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 215.60 करोड़ रुपए हो गया है। यह दिखाता है कि दर्शक इस फिल्म को लंबे समय तक देखने आ रहे हैं। इस हफ़्ते की बॉक्स ऑफिस रेस में ‘कुली’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। वहीं ‘वॉर 2’ को अपनी गिरती कमाई के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा है। दर्शकों की पसंद फिलहाल साफ है।रजनीकांत का जादू और एनिमेशन का असर लोगों पर ज्यादा है।

Exit mobile version