War 2 Teaser: यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2 Teaser) का टीजर 20 मई 2025 को रिलीज हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर यह टीजर फैंस को रोमांचित कर रहा है। 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने बढ़ाया क्रेज
1 मिनट 34 सेकंड के टीजर में ऋतिक रोशन मेजर कबीर के किरदार में लौटे हैं जो पहले से ज्यादा खतरनाक और दमदार दिख रहे हैं। जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू विलेन के रूप में है जिनके इंटेंस लुक और एक्शन ने फैंस का ध्यान खींचा। टीजर में तलवारबाजी, कार चेज और हाथापाई जैसे एक्शन सीन्स हॉलीवुड स्तर के हैं जिन्हें स्पायरो रजाटोस और फ्रांज स्पिलहॉस जैसे हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर्स ने कोरियोग्राफ किया है। कियारा आडवाणी की बिकनी लुक में छोटी-सी झलक भी चर्चा में है हालांकि कुछ फैंस ने इसके विजुअल क्वालिटी पर सवाल उठाए।
फैंस के बीच ऋतिक का जलवा
YRF के यूट्यूब चैनल पर टीजर को 23 घंटे में 1.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले। कमेंट सेक्शन में फैंस ऋतिक की स्लो-मोशन वॉक और वुल्फ के साथ एंट्री की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऋतिक का कबीर इस बार बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगा।” हालांकि एनटीआर के फैंस भी उनके दमदार डायलॉग्स और ट्रांसफॉर्मेशन की प्रशंसा कर रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट किया, “एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू धमाकेदार है! #War2″।
यह भी पढे़: ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की जगह इस कलाकार की होगी एंट्री? क्या फैंस पर छाएगा ” बाबू भैया” वही जादू
YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ (War 2 Teaser) YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है जो ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ की सफलता को आगे बढ़ाएगी। प्रीतम का बैकग्राउंड म्यूजिक और बेंजामिन जैस्पर की सिनेमैटोग्राफी टीजर को भव्य बनाती है।