पंजाब की केटरीना कैफ यानि शहनाज़ गिल का नाम तो आपने अक्सर सुना ही होगा। शहनाज़ गिल ‘बिग बॉस’ 13 ‘ की पॉपुलर सेलिब्रिटी थी। और अब पंजाब की केटरीना कैफ न रहकर वो आज पुरे देश की शहनाज़ गिल बन गयी है अब तो शहनाज़ को फिल्मो में भी काम मिलने लग गया। वो अब भाईजान सलमान खान की आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी का जान” फिल्म में नजर आने वाली है। शहनाज़ आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।अब शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी शानदार आवाज से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। इस वीडियो में शहनाज गिल पॉपुलर हिंदी सॉन्ग ‘इश्क तेरा लै डूबा’ गा रही हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की याद
इस दौरान अभिनेत्री के चेहरे पर प्यारे प्यारे एक्सप्रेशन है। अब तक शहनाज के इस वीडियो को 9 लाख 2 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.शहनाज के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है। कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला की बात की है। एक फैन ने लिखा, ‘इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अपने रील्स में सिद्धार्थ के साथ जी भी रही हैं। उन्हें यादों में शामिल कर रही हैं। दुनिया वालों ने लड़की को बड़ा तंग किया यार।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘शहनाज से जो जले वो जरा साइड से चले।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘सिडनाज हमेशा।’ इसके अलावा भी कई फैंस ने इस वीडियो पर लंबे-चौड़े कमेंट किए हैं।
उनका निधन हो गया
सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज और उनके परिवार के काफी करीब थे। यहाँ तक शहनाज़ और सिद्धार्थ की शादी की भी खबरें सामने आयी थीं। लेकिन, पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 2 सितंबर को 40 की उम्र में उनका निधन हो गया था।
ये भी देखिये :-बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ प्रभास को दी टककर