नई दिल्ली: स्टार प्लस (Star Plus) के मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की सफलता किसी से छिपी नहीं है। कई बार ये धारावाहिक TRP की रेस में आगे रहा है। लोगों का बहुत सारा प्यार इस सीरियल को शुरुआत से ही मिल रहा है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Clk4PAASsHD/?utm_source=ig_web_copy_link
पता हो कि हाल ही में इस धारावाहिक के मेन किरदार नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई है। इस कपल की सालगिरह की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इतना ही नहीं Neil Bhatt ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सालगिरह की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर भी की है। शेयर की गई इन तस्वीरों में दोनों कपल दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में नज़र आ रहे हैं।

नील भट्ट ने इन मेमोरेबल पिक्चर्स को कैप्शन देते हुए लिखा है, “हमारी शादी को एक साल हो गया है, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो और फिर भी लगता है कि हम एक साथ बहुत कुछ जी चुके हैं। हम दोस्त से जीवन साथी बन गए हैं। हम एक दूसरे से लड़ते हैं और उससे भी ज्यादा एक दूसरे से प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि एक साथ आगे बढ़ना ही हमारा मकसद है। इसके लिए चीयर्स और आगे आने वाले कई और सालों के लिए भी। प्यार और बस प्यार। हैप्पी एनिवर्सरी।”

बता दें कि पति नील भट्ट के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा है, “हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जिंदगी के प्यार। हमारा प्यार हर दिन और मजबूत हो। लव यू इनफिनिटी।”

बताते चलें कि इन दोनों कपल की मुलाकात सीरियल Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई और प्यार हो गया। 30 नवंबर 2021 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इस सीरियल से दोनों ने लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है।