नई दिल्ली: 21 जुलाई साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म द किलर (The Killer) का ये मशहूर गीत‘फिरता रहूं दर बदर’तो आप लोगों ने सुना ही होगा। इस फिल्म में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी वो एक्ट्रेस निशा कोठारी (Nisha Kothari) थीं। 30 नवंबर यानि कल ये एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं। उनके इस खास दिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं।
Bollywood एक्ट्रेस निशा कोठारी का जन्म 30 नवंबर 1983 को हुआ था। निशा का असली नाम प्रियंका कोठारी (Priyanka Kothari) है लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना नाम बदलकर निशा कोठारी रख लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा ने ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ के रिमिक्स म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद साल 2003 में तमिल फिल्म ‘जय जय’ से निशा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन (R. Madhavan) अभिनय करते नज़र आये थे। साल 2005 में निशा कोठारी को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सरकार (Sarkar) में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह छोटी सी भूमिका में थी मगर फिल्म में अपने अभिनय की बदौलत उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
इसके बाद निशा इसी साल फिल्म जेम्स (James) में मुख्य भूमिका में नज़र आईं। इस फिल्म में उनके बोल्ड किरदार ने हर किसी का ध्यान खींचा था।

इसके बाद वह कई हिंदी,तमिल,तेलगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में दिखाई दी। बात अगर उनकी उन फिल्मों की करें तो जिनसे उन्हें प्रसिद्धि मिली तो वो हैं, द किलर, डरना जरुरी है, अज्ञात, बिन बुलाये बाराती, आग, सायको, क्रिमिनल्स ओर बुलेट रानी।
साल 2016 में उन्होंने उद्योगपति भास्कर प्रकाश (Bhaskar Prakash) से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली।