तारे क्या हैं रात के सूरज, यूं पश्चिम भी है एक पूरब
धरती है सूरज की बेटी आकर्षण श्य्या पर लेटी, सूरज आग भरी
एक गगरी छलके निस्तन नगरी-नगरी।
नई दिल्ली: आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये कविता क्यों सुना रहे हैं, सोचिए और अपनी पुरानी यादों में जाइये। कुछ याद आया, चलिए हम ही आपको इस बारे में बताते हैं।
साल 2003 मे आई सुपरहिट फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई थी कि लोगों ने सलमान खान (Salman Khan) के स्टाइल को फॉलो करना शुरू कर दिया था। बच्चे-बच्चे की जुबां से इस फिल्म के गीत सुनने को मिलते थे। आज भी इस फिल्म से जुड़ी यादें लोगों के जेहन में ताजा है।
इस फिल्म से फेम पाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) रातों रात स्टार बन गई थीं। सलमान खान के साथ उनके निभाए गए किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद न जाने ये एक्ट्रेस कहां गुमनामी के साये में खो गई ! आज के अपने इस क्लिप में हम आपको भूमिका चावला से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिसे आप शायद ही जानते होंगे!

तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं भूमिका से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। साल 2003 में तेरे नाम फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली भूमिका को किस्मत का बखूबी साथ मिला था। उनकी पहली ही फिल्म Bollywood के बिग स्टार सलमान खान के साथ थी। फिल्म ने रिलीज होते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे।
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले भूमिका साउथ की फिल्मों में काम किया करती थीं। 21 अगस्त साल 1978 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्मीं भूमिका को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। अपने इस शौक को पूरा करते हुए उन्होंने तेलुगु फिल्म युवाकुडू से अभिनय जगत में कदम रखा था। साल 2000 में ये फिल्म रिलीज हुई थी।

इन फिल्मों से उन्हें खासी पहचान नहीं मिली थी लेकिन फिल्म तेरे नाम ने रिलीज होते ही उन्हें लोगों के बीच फेमस कर दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्डस मिले थे, जिनमें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी शामिल था। तेरे नाम के बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई और फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें रन, दिल ने जिसे अपना कहा और सिलसिले जैसी फिल्में की लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
लेकिन एक बार फिर साल 2016 में आई फिल्म एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) से भूमिका चावला ने Bollywood में कमबैक किया। इस फिल्म में वे धोनी बने सुशांत सिंह राजपूत की बहन का किरदार निभाते हुए नज़र आई थीं। ये फिल्म भी हिट रही थी।

भूमिका चावला के एक फैसले से उस वक्त उनके सभी फैंस चौंक गए थे, जब उन्होंने अपने योग गुरु भरत ठाकुर से 21 अक्टूबर साल 2007 में नासिक के एक गुरद्वारे में शादी कर ली थी। शादी के करीब 7 साल बाद भूमिका ने एक बेटे को जन्म दिया। फिल्म तेरे नाम से पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस आज फिल्मी पर्दे से दूर अपनी निजी लाइफ में व्यस्त हैं।