कौन है मास नागार्जुन की नई बहु ? जानिए कौन है जैनब-रावजी, जो बनेंगी अक्किनैनी परिवार का हिस्सा…

नागार्जुन के छोटे बेटे, अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने बीते मंगलवार को सगाई कर ली है। अब सवाल यह है कि नागार्जुन की होने वाली बहू कौन है? अखिल ने अपनी सगाई श्रीया भूपल से की है, जो एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से हैं। इस खुशखबरी के साथ ही दोनों परिवारों में खुशियां छाई हुई हैं।

Zainab Ravdjee

Zainab Ravdjee : साउथ के मेगास्टार नागार्जुन ने बीते मंगलवार, 26 नवंबर को अपने छोटे बेटे और नागा चैतन्य के सौतेले भाई अखिल अक्किनेनी की सगाई की घोषणा की। नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस खुशहाल मौके को अपने फैंस के साथ बांटा। जैसे ही यह खुशखबरी सामने आई, लोग नागार्जुन की होने वाली बहू के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए। हर कोई जानना चाहता है कि जैनब रावजी कौन हैं? तो आइए, हम आपको उनके बारे में बताते हैं।

करीब 5 महीने पहले, नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य की सगाई की जानकारी दी थी। 8 अगस्त को नागा चैतन्य ने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी और दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की थीं। अब 5 महीने बाद, नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे अखिल की सगाई ब्लॉगर जैनब रावजी से करवाई है।

अखिल ने एक्स पर किया था पोस्ट

नागार्जुन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी से करने का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम जैनब का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। कृपया इस यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें।”

कौन हैं ? जैनब रावजी

अखिल अक्किनेनी की मंगेतर, जैनब रावजी मुंबई की एक आर्टिस्ट और आर्ट एग्जिबीटर हैं। जैनब के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वे एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर भी हैं और स्किनकेयर में रुचि रखती हैं। हैदराबाद की रहने वाली जैनब एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वे इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी रावजी की बेटी और जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरपर्सन जैन रावजी की बहन हैं।

Exit mobile version