Celebraty Master Chef: टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे रूहान के जन्म के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के साथ टीवी पर वापसी की थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने ये शो बीच में ही छोड़ दिया है। उनके फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं। इस बात की पुष्टि उनकी को-कंटेस्टेंट उषा नाडरेकर ने की है।
दीपिका ने छोड़ा शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका अब ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का हिस्सा नहीं हैं। पहले तो उन्होंने होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग मिस की थी, जिससे अटकलें लगने लगी थीं कि कुछ सही नहीं चल रहा। बाद में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उषा नाडरेकर ने बताया कि दीपिका ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है।उषा नाडरेकर ने कहा कि पहले वह खुद भी कंधे के दर्द की वजह से एक चैलेंज में शामिल नहीं हो पाई थीं। तब उन्हें लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब दीपिका को भी चोट की समस्या हुई, तो उन्होंने भी सोच लिया कि अब आगे शो करना मुश्किल होगा। आखिरकार, उन्होंने इसे छोड़ दिया।
पुरानी चोट बनी परेशानी
दीपिका के पति शोएब इब्राहिम पहले ही अपने व्लॉग में बता चुके हैं कि दीपिका को हाथ में तेज दर्द हो रहा था। डॉक्टर के पास जाने पर पता चला कि ये दर्द पुरानी चोट की वजह से हो रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, जिससे उनका शूटिंग जारी रखना मुश्किल हो गया। शोएब ने कहा कि दीपिका ने बहुत कोशिश की, लेकिन दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें मजबूरन शो छोड़ना पड़ा।
क्या आगे दिखेंगी दीपिका?
अब सवाल ये उठता है कि क्या दीपिका किसी और प्रोजेक्ट में नजर आएंगी? या फिर वह फिलहाल आराम करेंगी और फिर टीवी पर वापसी करेंगी? फैंस को इस पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। फिलहाल तो उन्होंने ‘मास्टरशेफ’ छोड़कर अपनी सेहत को प्राथमिकता दी है।दीपिका कक्कड़ ने हेल्थ इशू की वजह से ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बीच में ही छोड़ दिया। उनके हाथ में पुरानी चोट के कारण दर्द बढ़ गया था, इसलिए डॉक्टरों ने आराम करने को कहा। फैंस इस फैसले से निराश हैं, जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।