Abir Gulaal : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ लंबे वक्त से चर्चा में रही है। पहले इसकी रिलीज़ डेट को टाल दिया गया था, और अब इसे भारत में पूरी तरह से रिलीज़ न करने का फैसला लिया गया है।
दरअसल, अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव पैदा हो गया था। इसी के बाद भारतीय जनता के एक वर्ग ने फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी पर नाराजगी जताई, जिसकी वजह से मेकर्स को रिलीज़ टालनी पड़ी थी।
भारत में नहीं होगी रिलीज़
हालांकि अब फिल्म 29 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो रही है, लेकिन भारत में इसे थिएटरों में नहीं उतारा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे अनौपचारिक प्रतिबंध के चलते मेकर्स ने यह फैसला लिया है। यह फिल्म पहले 9 मई को भारत में भी रिलीज़ होनी थी, लेकिन पहलगाम हमले और उसके बाद पैदा हुए राजनीतिक माहौल के चलते इसकी रिलीज़ अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई थी। इसके बाद भारतीय फिल्म संगठनों ने स्पष्ट कर दिया कि देश में कोई भी निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Bird Flu खतरे पर यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश – चिड़ियाघरों से लेकर…
‘अबीर गुलाल’ से फवाद खान लगभग 9 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी करने वाले थे। इससे पहले वह ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। फवाद के फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन हालातों ने फिल्म की किस्मत बदल दी और देश में इस फिल्म का बहिष्कार शुरू हो गया।