इन युटयुबर्स की फिल्म स्टार्स से ज्यादा होती है कमाई, नेटवर्थ जानकर पकड़ लेंगे सर

ध्रुव राठी और कैरीमिनाटी और बहुत से यूट्यूबर्स जो यूट्यूब के माध्यम से स्टार्स से ज्यादा पैसे कमाते है और कुछ ही दिनों में फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे है

Entertainment news: पहले के समय से आज यूट्यूब बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है बहुत से लोगों का यूट्यूब कमाई का जरिया बन चुका है ऐसे में कुछ लोग ऐसे है जो यूट्यूब के जरिए से इतनी ज्यादा कमाई करते है अपनी पिक्चर्स और वीडियोस से इतना ज्यादा पैसा कमाते है कि फिल्म करने वाले स्टार्स भी इनकी कमाई का मुकाबला नहीं कर पाते  इन यूट्यूबर्स ने न सिर्फ अच्छी कमाई की है बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते है और अब यूट्यूब से शुरुआत कर के फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे है !

कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कैरीमिनाटी का है। जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं। कैरी हर महीने लाखों कमाते हैं। कैरी की नेटवर्थ की बात करें तो लगभग यह 41 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

गौरव चौधरी – गौरव चौधरी का नाम भी भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में आता है। जिनके दो यूट्यूब चैनल हैं। एक टेक्निकल गुरुजी और दूसरा गौरव चौधरी के नाम से है।गौरव की नेटवर्थ करीब 360 करोड़ रुपये है।

भुवन बाम – बीबी की वाइंस नाम के यूट्यूब चैनल से मशहूर हुए भुवन बाम आज एक्टर भी बन चुके हैं। उन्होंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। जिससे वे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।भुवन की कुल संपत्ति लगभग 122 करोड़ रुपए है।

  ये भी पढ़ें: Flipkart Black Friday Sale 2024: 80% से 90% तक की मिलेगी छूट I phone का discount जान उड़ जाएंगे होश

अमित भड़ाना – उन्होंने अपना चैनल साल 2012 में शुरू किया था। लेकिन उन्हें असली शोहरत साल 2017 में मिली। अमित भड़ाना की कुल संपत्ति करीब 53 करोड़ रुपए है।

ध्रुव राठी – उनके यूट्यूब पर राठी चैनल और ध्रुव राठी नाम से दो चैनल हैं। जिससे वे हर महीने 40 लाख रुपए से ज्यादा कमाते हैं। आपको बता दें कि ध्रुव की कुल संपत्ति लगभग 58 करोड़ रुपए है।

अरमान मलिक– दो पत्नियां रखने के लिए मशहूर अरमान मलिक का नाम भी भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज ढाई साल में अरमान ने 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा कर ली है। इसका खुलासा उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के डिजिटल पॉडकास्ट में किया।

एल्विश यादव– बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जो अपने एक वीडियो से लाखों की कमाई करते हैं।एल्विश कई लग्जरी कारों में घूमते है उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए है।

Exit mobile version