YRKKH: पॉपुलर धारावाहिक में अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान अपनी सालगिरह सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे थे। लेकिन तभी विद्या अरमान की मां अचानक बीमार होने का नाटक करती है, जिससे अरमान अभिरा से मिलने नहीं पहुँच पाता। जब अभिरा को पता चलता है कि विद्या ने झूठ कहा था, तो वह गुस्से में विद्या से सवाल करती है। यह बात पूरे घर में हंगामा पैदा कर देती है।
इस झगड़े में अरमान अपनी मां विद्या का पक्ष लेता है। वह अभिरा की बात मानने के बजाय विद्या को सही ठहराता है। अभिरा को यह बात बहुत बुरी लगती है और वह रोते-रोते वहां से चली जाती है। इस वजह से दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं।
अभिरा को लगता है कि अरमान उसके प्यार और भरोसे की कद्र नहीं करता। वहीं विद्या की ओर से चल रही नकारात्मकता घर का माहौल और बिगाड़ देती है।
दूरियां बढ़ीं, पर उम्मीद बाकी
हालांकि कहानी यहीं खत्म नहीं होती। बाद में माधव और अभिरा की प्लानिंग से अरमान और अभिरा के लिए एक खूबसूरत सरप्राइज ऐनिवर्सरी सजाई जाती है। रोमांटिक माहौल, मोमबत्तियां और सरप्राइज देखकर दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं। दोनों अपनी गलती समझने की कोशिश करते हैं और रिश्ता संभालने का प्रयास करते हैं।
आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा परिवार में फैली गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। वहीं विद्या और दादी-सास के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी कहानी में हल्का-फुल्का ड्रामा जोड़ती नज़र आएगी।
