Entertainment news: मनोरंजन की दुनिया में एक और स्टार किड की एंट्री हो चुकी है, और वो कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन हैं। हालांकि युग ने परदे पर आकर एक्टिंग नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपने डेब्यू से लोगों का ध्यान जरूर खींचा है।
एक्टिंग नहीं, आवाज से मचाई धूम
युग देवगन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वॉइस आर्टिस्ट की है। उन्होंने हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी डब वर्जन में अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में युग ने ली फोंग नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है, जिसे असल फिल्म में बेन वांग ने निभाया है।
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में युग के साथ उनके पिता अजय देवगन ने भी डबिंग की है। अजय ने फिल्म में जैकी चैन के फेमस कैरेक्टर मिस्टर हान के लिए आवाज दी है।
यह फिल्म 30 मई को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
युग की पढ़ाई और स्कूल
फिलहाल युग देवगन 14 साल के हैं और पढ़ाई में भी ध्यान दे रहे हैं। खबरों की मानें तो युग 9वीं या 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई में पढ़ाई कर रहे हैं।
यह स्कूल मुंबई के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। यहां की फीस भी काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IGCSE कोर्स करने वाले छात्रों की फीस करीब ₹49,000 प्रति महीना है, जो सालाना ₹6 लाख रुपये के करीब होती है।
अजय देवगन का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
युग के साथ-साथ अजय देवगन के लिए भी यह खास मौका है, क्योंकि यह उनका पहला इंटरनेशनल वॉइस डबिंग प्रोजेक्ट है। अजय इस समय अपनी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
स्टार किड्स की नई शुरुआत
युग देवगन की इस वॉइस एक्टिंग से यह साफ है कि वो अभी परदे पर नजर ना आएं, लेकिन धीरे-धीरे मनोरंजन की दुनिया में अपनी जगह बना रहे हैं।